इस बार बादल परिवार की राजनीति का होगा अंत – भगवंत मान
बादल परिवार ने खुडियां परिवार पर बहुत जुल्म किए, इस बार लोग सिखाएंगे सबक – भगवंत मान
लम्बीगिद्दड़बाहामलोट (मुक्तसर), 7 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने अकाली दल और प्रकाश सिंह बादल का गढ़ लम्बी में बादल परिवार पर जमकर हमला बोला। मान ने कहा कि पंजाब की हवा अब बदल चुकी है। इस बार बादल परिवार की राजनीति का अंत होने वाला है। सत्ता की लालच के कारण बड़े बादल सेवा करवाने की उम्र में लोगों से सेवा करने का एक और मौका मांग रहे हैं। 94 साल की उम्र में लोग भगवान का नाम लेते हैं और घर के छोटे बच्चों के साथ हंसते-खेलते हैं। लेकिन सत्ता और परिवार के मोह में भगवान का नाम लेने के बजाए प्रकाश सिंह बादल बुढ़ापे में भी चुनाव लड़ रहे हैं।
और पढ़े :-शिअद-बसपा गठबंधन सरकार ही विकास के युग को वापिस लाने के लिए पंजाबियों की सेवा करने का मौका पाने की हकदार : सरदार सुखबीर सिंह बादल
मान ने प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधते हुए प्रसिद्ध पंजाबी कवि सुरजीत पातर की पंक्ति सुनायी, ”पीपल दे पतया कादी खड़-खड़ लाई है, पत्त झड़ गए… रुत नवियां दी आई है।” उन्होंने कहा कि यह समय पंजाब के नौजवानों का है, पंजाब की नयी पीढ़ी का है। नौजवान ही अब पंजाब का भविष्य तय करेंगे। लेकिन नए लोगों को मौका देने के बजाए बड़े बादल पिछले तीन चुनावों से आखिरी बार बोलकर चुनाव लड़ रहे हैं। मान ने आरोप लगाया कि बादल परिवार ने सत्ता में रहते हुए आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुडियां के परिवार पर बहुत जुल्म किए हैं। लेकिन खुडियां परिवार ने कभी भी लोगों का साथ नहीं छोड़ा। हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहा। इस बार लम्बी के लोग बादल परिवार को उनके सभी जुल्मों का सबक सिखाएंगे।
सोमवार को भगवंत मान लम्बी, गिद्दड़बाहा और मलोट विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से लम्बी से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुडियां, गिद्दड़बाहा से उम्मीदवार प्रीतपाल शर्मा और मलोट से आप प्रत्याशी डॉ बलजीत कौर का समर्थन करने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान मान ने कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया। लोगों में मान के प्रति भारी उत्साह था। भारी संख्या में लोग मान को सुनने के लिए अपने घरों से निकल रहे थे। जगह-जगह फूल बरसाकर और माला पहनाकर लोगों ने मान का स्वागत किया और जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मान के साथ आप उम्मीदवारों के अलावा पार्टी के कई राज्यस्तरीय और स्थानीय नेता मौजूद थे।
मान ने बादल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने पंजाब के नौजवानों के साथ धोखा किया और उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया। पिछले एक दशक से पंजाब के नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। लाखों युवाओं की सरकारी नौकरी पाने की उम्र खत्म हो गई। लेकिन न तो बादल-भाजपा और न ही कांग्रेस सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने के लिए कोई ठोस कदम उठाए। कांग्रेस की सरकार ने घर-घर नौकरी देने का वादा कर पांच साल तक पंजाब के नौजवानों पर पुलिस की लाठियां चलवाई और रोजगार के झूठे मेले लगाकर युवाओं को बेवकूफ बनाया।
मान ने वादा किया कि हम पंजाब के नौजवानों की समस्याएं दूर करेंगे। बेरोजगार युवाओं को अच्छी नौकरी के पर्याप्त अवसर मुहैया कराएंगे और खुद का व्यापार करने के लिए सरकारी प्रोत्साहन देंगे। हमारा उद्देश्य बेरोजगारों को सिर्फ रोजगार देना ही नहीं, उन्हें रोजगार दाता बनाना है। हम मजबूर होकर विदेश जाने वाले युवाओं के पलायन को रोकेंगे और उन्हें पंजाब में ही पर्याप्त अवसर और संसाधन मुहैया कराएंगे। मान ने लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस बार हम सबको मिलकर पंजाब की किस्मत बदलनी है। अपने, अपने बच्चे और पंजाब के सुरक्षित भविष्य के लिए इस बार झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।