चण्डीगढ़, 31 जुलाई – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्य के सभी मण्डल आयुक्तों एवं उपायुक्तों को हिदायतें जारी कर निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस व समारोह के अवसर पर सम्मानित करने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का दृढता से पालन किया जाए।
मुख्य सचिव के आदेश अनुसार स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिए प्राप्त सिफारिशों के निरीक्षण करने हेतू जिला उपायुक्त एक समिति का गठन करेंगे। यह समिति सभी आवेदनों का निरीक्षण कर संबंधित उपायुक्त को सिफारिश करेगी। उपायुक्त द्वारा स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में अधिकतम 20 पुरस्कारों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
आदेशानुसार इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिए जाने वाले पुरस्कारों की सूची को अंतिम रूप देने की तारीख 10 अगस्त निर्धारित की गई है। भविष्य में पुरस्कारों की सूची के बारे में निर्णय लेने की अंतिम तिथि स्वतन्त्रता दिवस के संबंध में 5 अगस्त व गणतन्त्र दिवस के संबंध में 10 जनवरी होगी।
सभी उपायुक्त निर्धारित अंतिम तिथि के दिन पुरस्कार वितरण की सूची मुख्य सचिव कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। राज्य स्तर पर गठित कमेटी द्वारा जारी हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।