रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण सम्बन्धी इंटरऐकटिव वर्कशॉप का आयोजन

Interactive workshop on Employment Generation, Skill Development & Training organised
Interactive workshop on Employment Generation, Skill Development & Training organised
लुधियाना, 17 मई 2022

पंजाब कौशल विकास मिशन की कौशल स्कीमों के अंतर्गत काम कर रहे प्रशिक्षण पार्टनरज़ के साथ रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के सचिव कुमार राहुल, आई.ए.ऐस. की अध्यक्षता अधीन आज बचत भवन लुधियाना में इंटरऐकटिव वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसके उपरांत लुधियाना की औद्योगिक ऐसोसीएशनों /उद्योगों के साथ बातचीत की गई।

और पढ़ें :-पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए भाषा विभाग विभिन्न गतिविधियाँ चलाएगा: मीत हेयर

इस वर्कशाप में रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर जनरल दीप्ति उप्पल, आई.ए.एस., डिप्टी कमिशनर, लुधियाना सुरभी मलिक, आई.ए.ऐस., अतिरिक्त मिशन डायरैक्टर, डी.ई.जी.ऐस.डी.टी. राजेश त्रिपाठी, पी.सी.ऐस., ए.डी.सी., लुधियाना अमित कुमार पंचाल और पी.ऐस.डी.ऐम. और डीबीईई लुधियाना के कर्मचारियों ने सम्मिलन किया।
सचिव, डी.ई.जी.एस.डी.टी. कुमार राहुल ने 21 प्रशिक्षण पार्टनरज़ के साथ पहले सैशन के दौरान भारत सरकार की डीडीयू-जीकेवाई, पीऐमकेवीवाई और डीएवाई-ऐनयूऐलऐम जैसी अलग-अलग स्कीमों की कारगुज़ारी और प्लेसमेंट प्रगति की गहराई से समीक्षा की जिस सम्बन्धी पीऐसडीऐम पंजाब में नोडल लागूकरण एजेंसी है।
इस सैशन में टीपीज़ को दरपेश मुद्दों के जवाब दिए गए और प्रशिक्षण पार्टनरज़ की तरफ से बेहतर काम करने और तालमेल के लिए विचार सांझे किये गए। इसके साथ ही अधिकारियों की तरफ से सरकार को स्कीमों की सफलता के लिए सुझाव भी दिए गए।
लुधियाना की उद्योग ऐसोसीएशनों और उद्योगों के साथ अन्य सैशनों के दौरान, उद्योग जगत को अधिक से अधिक नौजवानों को अप्रैंटिसशिप स्कीम के द्वारा शामिल करके उत्साहित करने, कौशल विकास में सी.एस.आर. को शामिल करने, कैप्टिव रोज़गार के लिए उद्योगों को पी.ऐस.डी.ऐम. के साथ सूचीबद्ध करने पर केंद्रित था। उद्योग जगत अपनी फीडबैक देने और समय की ज़रूरत अनुसार नये पाठ्यक्रम शुरू करने में बढ़-चढ़कर आगे आया। 4 औद्योगिक ऐसोसीएशनों जैसे आटो पार्टस मैनूफैकचर एसोसिएशन आफ इंडिया, फेडरेशन आफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल आर्गेनाइजेशन, लुधियाना, चेंबर आफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग्ज, यूनाइटिड साइकिल और पार्टस मैनुफ़ेक्चरिंग एसोसिएशन, लुधियाना के साथ ऐमओयू सहीबद्ध किये जिससे अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण के प्रति वचनबद्धता को व्यवहारिक रूप दिया जा सके।
सचिव ने अपने समाप्ति संबोधन में कहा कि नौजवानों का भविष्य हमारे हाथों में है। उन्होंने यकीनी बनाया कि मुख्य ध्यान नौजवानों के लिए उचित लामबंदी और अच्छी प्लेसमेंट पर केन्द्रित होना चाहिए और पंजाब के नौजवानों को रोज़गार के बेहतर मौके प्रदान करने के लिए अलग -अलग पहलकदमियों के द्वारा भविष्य के सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे। ए.डी.सी., लुधियाना ने भविष्य में ऐसी अन्य मीटिंगें करने को यकीनी बनाने और हर संभव सहायता प्रदान करने का वायदा किया जिससे सभी भाईवालों को एक सांझा मंच प्रदान करवाया जा सके।
कुमार राहुल ने अपनी टीम के साथ कौशल केन्द्रों के रोज़मर्रा के कामकाज की जांच के लिए मल्टी स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर, आई.टी.आई., लुधियाना और आई.वी.वाई., दुगरी का दौरा किया और अपेक्षित सुधार करने के लिए सुझाव दिए जिससे पंजाब के नौजवानों को उनकी रोज़गार योग्यता में विस्तार करने के लिए मानक प्रशिक्षण दिया जा सके।
Spread the love