जे पी दलाल से उनके आवास पर गेहूं के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की
चंडीगढ़ 30 मार्च – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल से चण्डीगढ स्थित उनके आवास पर गेहूं के बीज का उत्पादन करने वाले किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर उनके समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमण्डल में करनाल जिला में गेहूं बीज का उत्पादन करने वाले किसान शामिल थे। किसानों ने अपने समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से कृषि मंत्री को अवगत करवाया। कृषि मंत्री ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार ने किसानों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम प्रभावशाली ढंग से लागू किए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में किसानों की वार्षिक आमदनी वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के उद्देश्य से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी एक अप्रैल से रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं ताकि किसानों के समक्ष किसी प्रकार की दिक्कतें न आएं। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए बिजली, पेयजल, सफाई व्यवस्था आदि के आवश्यक प्रबंध करने के लिए उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसान का हित सर्वोपरि है। इसलिए सरकार ने फसल खरीद की राशि सीधे किसानों के खाते भेजने का निर्णय लिया है।