जीवन धारा मोबाइल हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों द्वारा किए गए 3366 कोविड टेस्ट

शिमला मई 26, 2021:
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जीवन धारा हेल्थ एडं वेलनेस  केद्रों के माध्यम से प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यह स्वास्थ्य सुविधा प्रदेश के जिला चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन तथा सिरमौर में प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दृष्टिगत प्रदेश के उपरोक्त 7 जिलों में 11 मई, 2021 से इस सुविधा के माध्यम से आरएटी सैंपलिंग की जा रही हैं। इन जिलों में 23 मई, 2021 तक 3366 सैंपल लिए गए, जिनमें से 395 लोगों के सैंपल कोविड-19 पाॅजीटिव पाए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला चंबा में 208 सैंपल लिए गए, जिनमें 39 पाॅजिटिव, कांगड़ा में 967 सैंपलों में से 194, कुल्लू में 408 में से 30, मंडी में 755 में से 32, शिमला में 620 में से 70, सोलन में 343 में से 22 तथा सिरमौर में 65 में से 8 सैंपल पाॅजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के आरंभ होने से लेकर अब तक इस सुविधा के माध्यम से 2 लाख से अधिक सैंपल लिए जा चके हंै। उन्होंने लोगों से इस सुविधा के माध्यम से टेस्ट करवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है ताकि इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोेका जा सके।
Spread the love