प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने झज्जर में किया हर- घर वैक्सीन अभियान का शुभारंभ

घर-घर पहुंच पार्टी वालंटियर कर रहे हैं वैक्सीन के लिए प्रेरित :धनखड़
— बड़े स्तर पर वैक्सिनेशन के लिए पीएम मोदी, वैज्ञानिक, डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ सभी बधाई के पात्र

 
 झज्जर, 2 दिसंबर
भाजपा के वालंटियर्स घर-घर दस्तक देकर नागरिकों को कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वालंटियर्स की टीमें प्रदेशभर में कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाए हुए हैं। कोरोना से बचाव के लिए सजगता ही सबसे बड़ी तैयारी है। दुनिया में सबसे बड़े वैक्सिनेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए पीएम मोदी, वैज्ञानिक, डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ सभी बधाई के पात्र हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में हर घर वैक्सीन कार्यक्रम के तहत मोबाइल टीमों को झंडी दिखाकर रवाना करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि पार्टी वालंटियर्स प्रदेशभर में टीकाकरण के लिए प्रेरित कार्यक्रम के साथ-साथ कई स्थानों पर हर – घर वैक्सीन कार्यक्रम भी चला रहे हैं । सेवा ही संगठन भाव से प्रेरित होकर अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के हर- घर वैक्सीन कार्यक्रम चलेंगे। झज्जर में आज इसकी शुरुआत हो गई है।
—  हर घर वैक्सीन लेकर पंहुचेगी टीमें
महाराजा सूरजमल मेडिकल कॉलेज गिरावड़ की तीन मोबाइल टीमें बादली विधानसभा क्षेत्र के हर घर वैक्सिनेशन के लिए पंहुचेगी। मोबाइल टीमों में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और हेल्पर मौजूद हंै। तीनों टीमें बादली विधानसभा क्षेत्र के सभी 102 गांवों व ढ़ाहनियों को 15 दिनों में कवर करेगी। पार्टी के वालंटियर भी मौजूद रहेंगे,जो पहले से ही ग्रामीणों को कोरोना रोधी वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैंं। प्रदेश अध्यक्ष श्री धनखड़ ने महाराजा सूरजमल मेडिकल कॉलेज गिरावड़ के प्रबंधन द्वारा टीकाकरण के लिए मोबाइल टीमें तथा  स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे वालंटियर्स सेवा ही संगठन भाव से कोरोना संक्रमण की रोकथाम, ईलाज और बचाव के लिए योद्धाओं की तरह कार्य कर रहे हैं । सभी साधुवाद के पात्र हैं।
— सरकार सजग और नागरिक जागरूक
धनखड़ ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट की बात हो रही है। सरकार पूरी तरह से  सजग है और कई जरूरी उपाय किए गए हैं ।  नागरिक भी जागरूक हो चुके हैं । जागरूकता ही बड़ा उपाय है। लोगों को जानकारी है कि अब मास्क पहनना जरूरी है, बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगवाना है। पार्टी के वालंटियर्स भी कोरोना से बचाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह प्रशिक्षित होकर फील्ड मेंं लगे हुए हैं । भाजपा वालंटियर्स घर-घर पहुंचकर कोरोना रोधी टीका लगवाने लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। अब हर घर-वैक्सीन कार्यक्रम चला रहे हैं।
—  सभी कोरोना रोधी टीका लगवाएं
धनखड़ ने कहा कि बड़ी बात है कि भारत ने रिकॉर्ड समय में दो-दो कोरोना रोधी टीके बनाए और सौ करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर दिया। भाजपा के वालंटियर्स भी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बादली विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों व घरों में मोबाइल टीमें पंहुचेगी। जिसने अभी तक पहला टीका अभी तक नहीं लगवाया है वह जरूर लगवाएं और जिनको दूसरा टीका लगना है वह भी लगवाएं। टीकों की कोई कमी नहीं है।
हर घर वैक्सीन शुभारंभ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, डॉ राकेश कुमार, डॉ अमरजीत राठी डीन महाराजा सूरजमल मेडिकल कॉलेज गिरावड़ा, डॉ संजय रेढू, डॉ वैशाली, डॉ हरिकिशन, डॉ अनिल, डॉ अनिल, डॉ प्रिंस, डॉ सोनू पूनिया, डॉ पूनम माझी, डॉ पूनम सैनी, डॉ पूजा यादव, डॉ सुनील कुुंडु, डॉ वत्सल, डॉ उदित,  विस्तारक डॉ सतबीर, अश्विनी शर्मा, हरिप्रकाश यादव,्र सुनीता चौहान, जयवीर कोच, नरेंद्र जाखड़, सुभाष देशवाल, नर्सिंग स्टॉफ पूनम, मीनू, व संजीता, मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा, संदीप हसनपुर, विनोद भटेड़ा,पवन छिल्लर, अकेश नेहरा, मुन्नी सिंकदरपुर, भीष्मपाल कुलाना, निट्ïटू बादली, सोमवीर कोट, धोलू बावरा, रमेश बाल्मीकी, डॉ नीना राठी, भूपेंंद्र यादव, पवन लुकसर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
*फोटो कैप्शन: झज्जर में हर घर वैक्सीन अभियान के शुभारंभ अवसर पर मोबाइल टीमों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़।

Spread the love