खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम की जीत का सफर जारी, सेमीफाईनल में बनाई जगह

हरियाणा की टीम ने बिहार की टीम को 14-1 गोल के बड़े अंतर से हराकर जीता मैच

चंडीगढ़, 7 जून – खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 के अंतर्गत शाहबाद में हो रहे पुरुष हॉकी टीम के लीग मैचों में उत्तर प्रदेश की टीम का जीत का सफर जारी रहा। इस टीम ने पंजाब की टीम को 5-4 के गोल के अंतर से हराकर सेमीफाईनल में अपनी जगह बना ली है। इस प्रतियोगिता में देश के 8 राज्यों की टीमों ने बेहद उम्दा प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सभी दर्शकों ने सराहना की है।

शाहबाद हॉकी खेल प्रांगण में 4 जून से पुरुष वर्ग के लीग मैचों का शुभारंभ हुआ था। इन लीग मैचों के अंतिम चरण के मैच काफी रोमांचकारी रहे। इन मैचों में मंगलवार को सुबह के सत्र में दो मैचे खेले गए। इनमें पहला मैच उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में शुरु से लेकर अंत तक उतार-चढ़ाव चलता रहा। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैच को जीतने का प्रयास किया, लेकिन अंतिम क्षणों में पंजाब की टीम एक गोल के अंतर से पीछे रह गई और उत्तर प्रदेश की टीम ने 5-4 के अंतर से मैच जीत लिया।

हरियाणा ने बिहार को हराकर अगले राउंड में बनाई जगह
सुबह के सत्र का दूसरा मैच मेजबान हरियाणा और बिहार की टीम के बीच खेला गया। यह मैच शुरु से अंत तक हरियाणा की टीम के कब्जे में रहा और हरियाणा की हॉकी टीम ने लगातार बिहार की टीम पर गोल दागे तथा अंत तक बिहार पर 14 गोल किए जबकि बिहार की टीम केवल एक गोल ही कर पाई। इस तरह हरियाणा की टीम ने बिहार की टीम को 14-1 गोल के बड़े अंतर से हराकर मैच जीत लिया।

पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा फाइनल मुकाबला*
9 जून को सुबह 8 बजे पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पूल ‘ए’ से प्रथम आने वाली टीम का पूल ‘बी’ की द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम से मैच होगा। इसी खेल प्रांगण में सुबह 10 बजे पूल ‘बी’ की प्रथम आने वाले टीम का पूल ‘ए’ की द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम से मैच होगा। इस प्रतियोगिता में 10 जून को सुबह 8 बजे तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच होगा तथा सुबह 10 बजे फाईनल मुकाबला खेला जाएगा।

और पढ़ें:-
पटवारी और उसका निजी मुंशी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Spread the love