चंडीगढ़, 2 मईः
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने ईद-उल-फितर के मौके पर पंजाब निवासियों को बधाईयाँ दी हैं।
अपने संदेश में स्पीकर ने आशा अभिव्यक्त की कि यह शुभ अवसर सभी के लिए शान्ति, खुशहाली और खुशियां लेकर आऐगा और समाज में एकजुटता, भाईचारक सांझ और मानवीय नैतिक मूल्यों में विस्तार होगा।
कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि प्रत्येक को ईद-उल-फितर सरलता से मिल-जुल कर मनानी चाहिए और समृद्ध लोगों को गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद और यतीमों की सहायता करनी चाहिए।