कुलतार सिंह संधवां एकांतवास में

चंडीगढ़, 27 जुलाई
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कोविड-19 की हिदायतों अनुसार स्वयं को एकांतवास कर लिया है। बीते दिनों कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को कोरोना हो जाने के बाद संधवां ने यह फ़ैसला लिया है। संधवां, बैंस के संपर्क में आए थे और पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार उन्होंने स्वयं को एकांतवास कर लिया है।
एक प्रवक्ता के अनुसार संधवां कोविड नियमों और हिदायतों की पूरी तरह पालना कर रहे हैं। उनकी सेहत ठीक है और वह घर से ही काम करेंगे। उन्होंने अपील की कि कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं, इसलिए लोगों को सरकार की तरफ से जारी हिदायतों और नियमों की पालना करनी चाहिए।