परगट सिंह की पहल से 15 जिलों में भाषा अफसरों की तैनाती

PARGAT
ਪਰਗਟ ਸਿੰਘ ਦੀ ਪਹਿਲਕਦਮੀ ਨਾਲ 15 ਜ਼ਿਲ੍ਹਿਆਂ ਵਿੱਚ ਭਾਸ਼ਾ ਅਫਸਰਾਂ ਦੀ ਤਾਇਨਾਤੀ
आखिरी भर्ती 25 साल से भी अधिक समय पहले हुई थी
उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री ने नये ज़िला भाषा अफसरों को स्टेशनों के आवंटन संबंधी पत्र सौंपे
पंजाबी राज्य भाषा ऐक्ट को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए भाषा विभाग सक्रिय भूमिका के लिए तैयार – परगट सिंह
चंडीगढ़, 17 नवम्बर 2021

राज्य में खाली पड़े ज़िला भाषा अफसरों के पद भरने की चिरकालिक माँग को पूरा करते हुए और राज्य भाषा ऐक्ट को सख्ती के साथ लागू करने के लिए पंजाब सरकार ने 15 जिलों में ज़िला भाषा अफ़सर तैनात किये हैं। उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री परगट सिंह ने आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में ज़िला भाषा अफसरों को स्टेशनों के आवंटन संबंधी पत्र सौंपे।

और पढ़ें :-पंजाब सरकार ने 25 एकड़ तक की रिहायशी और औद्योगिक कालोनियों के लिए सी.एल.यू. के अधिकार मुख्य प्रशासकों को दिए
परगट सिंह ने सभी नये तैनात किये ज़िला भाषा अफसरों का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य में राज भाषा ऐक्ट को सख्ती के साथ लागू करने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए सबसे पहले ज़िला भाषा अफसरों की तैनाती ज़रूरी थी। उन्होंने कहा कि पिछले 25 साल से भी अधिक समय से ज़िला भाषा अफसरों की भर्ती नहीं हुई थी जिस कारण 21 ज़िला भाषा अफसरों के पद खाली पड़े थे।
उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री ने कहा कि राज्य भाषा ऐक्ट को भाषा विभाग ने ही ज़मीनी स्तर पर लागू करना है जिसके लिए विभाग अब पूरी तरह तैयार है। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि सभी ज़िला दफ्तरों में अपेक्षित स्टाफ और सुविधाएं मुहैया करवाई जाएँ जिससे ज़िला भाषा अफ़सर सक्रियता के साथ काम कर सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हाल ही में राज्य भाषा ऐक्ट को और मज़बूती के साथ लागू करने के लिए संशोधन किए हैं।
परगट सिंह ने कहा कि पंजाब में खाली पड़े पदों को तुरंत भरने के लिए दूसरे विभागों से डैप्यूटेशन पर ज़िला भाषा अफ़सर लगाने के लिए आवेदन माँगे थे जिसके बाद आवेदनों की जांच करने के उपरांत 15 ज़िला भाषा अफसरों की तैनाती की गई और आज उनको स्टेशन अलॉट कर दिए गए।
इस मौके पर सभी नये तैनात किये ज़िला भाषा अफसरों ने उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री के साथ बातचीत करते हुए अपने तजुर्बे और योग्यताओं बारे बताया। इनमें से कईयों ने पीएच.डी., एम.फिल भी पास की है और पुस्तकें लिखने, खोज कार्यों और अनुवाद का काम किया है। इसके अलावा रंगमंच, साहित्य और कला के साथ भी जुड़े हुए हैं।
इस मौके पर सचिव उच्च शिक्षा और भाषाएं कृष्ण कुमार, डी.पी.आई. (कॉलेज) उपकार सिंह और भाषा विभाग की डायरेक्टर करमजीत कौर भी उपस्थित थे।
आज तैनात किये ज़िला भाषा अफसरों में से तेजिन्दर कौर को मानसा, जसप्रीत कौर को कपूरथला, सुखमिन्दर कौर को बठिंडा, मनजीत सिंह को फरीदकोट, रणजोध सिंह को संगरूर, सन्दीप शर्मा को लुधियाना, कंवरजीत सिंह को श्री मुक्तसर साहिब, किरपाल सिंह को बरनाला, जगदीप सिंह को फ़िरोज़पुर, दविन्दर सिंह को जालंधर, दविन्दर सिंह बोहा को एस.ए.एस. नगर, भुपिन्दर कुमार को श्री फतेहगढ़ साहिब, अजीतपाल सिंह को मोगा और अमृत सेतिया को तरनतारन लगाया गया।
कैप्शनः-शिक्षा और भाषा मंत्री परगट सिंह बुधवार को पंजाब सिविल सचिवालय चण्डीगढ़ में नये तैनात किये ज़िला भाषा अफसरों को स्टेशनों के आवंटन पत्र सौंपते हुए
Spread the love