पुरानी राइस मिलों की स्टेज 2 अलॉटमैंट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 24 अगस्त तक बढ़ाई
राज्य सरकार राइस मिलरों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध : लाल चंद कटारूचक्क
चंडीगढ़, 19 अगस्त 2022
और पढ़ें – उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री मीत हेयर द्वारा उपन्यासकार मोहन काहलों के देहांत पर दुख का प्रगटावा
मंत्री ने मिलरों के साथ एक विस्तृत मीटिंग की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने राइस मिलरों की इस दलील को स्वीकार किया कि मॉनसून शुरू होने से निर्माण कामों में रुकावट आयी हुयी है और राइस मिलों को शुरू करने के लिए ज़रूरी वस्तुओं और सेवाओं का आवाजायी सुस्त पड़ गई है। नतीजे के तौर पर कुछ मिलर, अधिकारियों की तरफ से अपने अदारों के निरीक्षण के लिए निर्धारित तारीख़ से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन ज़रूरी कार्यवाहियों पूरी करने में असमर्थ थे।
इसके इलावा हाल ही में कई सार्वजनिक छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए, मंत्री ने पुरानी राइस मिलों के पड़ाव-2 की अलॉटमैंट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 20 अगस्त से बड़ा कर 24 अगस्त करने का फ़ैसला किया है।
उद्योग पक्षीय माहौल को यकीनी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि राइस मिलरों का पंजाब की आर्थिक बेहतरी के साथ बहुत अटूट सम्बन्ध है, इसलिए राज्य सरकार इनके हितों को प्राथमिकता देगी।