जालंधर, 19 अक्तूबर 2021
पंजाब सरकार की तरफ से सेवा केन्द्रों में सभ्याचार और पर्यटन विभाग के साथ सम्बन्धित दो नई सेवाए शुरू की गई है। डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि फार्म टूरिज्म योजना और बैंड एंड ब्रेकफास्ट होमस्टेय योजना अब ज़िले के सभी सेवा केन्द्रों में उपलब्ध होंगी।
और पढ़ें :-परलज व अन्य चिट फंड घोटालों के पीडि़तों की पाई-पाई वापस दिलाकर रहेगी ‘आप’- विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी
उन्होंने कहा कि फार्म टूरिज्म योजना और बैंड एंड ब्रेकफास्ट होमस्टेय योजना के लिए सेवा फ़ीस 50 रुपए है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सेवाओं के गोल्ड कैटगरी के लिए सरकारी फ़ीस 5 हज़ार रुपए और सिलवर कैटागरी के लिए सरकारी फ़ीस 3 हज़ार रुपए है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आवेदक भी घर बैठ कर आनलाइन https://eservices.punjab.gov.in पर इन सेवाओं के लिए अप्लाई कर सकते है या ज़रुरी दस्तावेज़ सहित जिले के सेवा केन्द्रों में भी जा कर अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदक को किसी भी दफ़्तर में कोई भी दस्तावेज़ जमा कराने की ज़रूरत नहीं है।