पंजाबी भाषा सीखने का क्रेज दिखाई दिया स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों में

कम पड़ गई 20 दिन में पंजाबी सिखाने वाली पुस्तकें

पानीपत, 24 अप्रैल 2022

शहर पानीपत के सेक्टर-13 व 17 में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रर्दशनी हाल में सिख मिशनरी कॉलेज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी में स्कूल-कॉलेज के बच्चे पंजाबी भाषा को सीखने के लिए उत्साहित नजर आए।

और पढ़ें :-हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी ने लगाई पुस्तक प्रदर्शनी

इस स्टाल पर श्री गुरु नानक साहिब की शिक्षा और हमारा आचरण, गुरु ग्रंथ साहिब का सार, सिख धर्म के प्राथमिक जानकारी, वैशाखी का पैगाम, जीवन यात्रा और धर्म सिद्धांत गुरु अरजन देव जी, सिख धर्म प्रश्नोत्तरी, सिख रहत मर्यादा, सिख फुलवाड़ी सहित विभिन्न पुस्तकें प्रदर्शित की गई।

हरियाणा के कोने-कोने से आए स्कूल कॉलेज के बच्चों में पंजाबी सीखने का क्रेज देखने को मिला। यहां पर 20 दिन में खुद पंजाबी भाषा लिखने और सीखने से संबंधित पुस्तकों की सबसे अधिक मांग रही। इस प्रदर्शनी में सभी को मुफ्त में किताबें वितरित की गई। इस पुस्तक में पंजाबी वर्णमाला की पहचान व अक्षरों का अभ्यास बड़े ही आसान तरीके से समझाया गया है।

देवनागरी से मिलती-जुलती गुरमुखी के शब्दों को देखकर बच्चों में पंजाबी भाषा को सीखने की और भी अधिक ललक दिखाई दी।

इस स्टाल पर सरदार सुरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, प्रीतम सिंह, सतेन्द्रपाल सिंह, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह ने दिन भर अपनी सेवाएं दी।