
भगवंत मान ने प्रो बलजिंदर कौर, बलकार सिद्धू, सुखबीर सिंह माइसरखाना, अमित रतन कोटफत्ता और जगरूप सिंह गिल के लिए प्रचार किया
बठिंडा/चंडीगढ़,15 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने बठिंडा से उम्मीदवार विधायिका प्रो। बलजिंदर कौर,बलकार सिद्धू,सुखबीर सिंह माइसरखाना, अमित रतन कोटफत्ता और जगरूप सिंह गिल के पक्ष में प्रचार किया और हलके के अलग अलग क्षेत्रें में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। मान ने लोगों से अपील की कि ”20 फरवरी को फैसला लेने का समय है। बठिंडा से अपने बेटे,भतीजे,भाई और बहन का साथ दें । 70 सालों की सियासी गंदगी को झाड़ू से साफ करने का समय आ गया है। पंजाब का हर व्यक्ति अपना एक-एक कीमती वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान ‘झाड़ू’ डालकर सियासी गंदगी को साफ करने में अपना योगदान दे।”
और पढ़ें :-शिरोमणि अकाली दल-बसपा पंजाब में शानदार बहुमत हासिल करेगी; दूसरों को लोग उनकी जगह बता देंगे – गरेवाल
मंगलवार को भगवंत मान ने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बादल परिवार पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि बादल परिवार के 5 व्यक्ति चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें बड़े बादल साहब, सुखबीर सिंह बादल, बादल परिवार के जमाई आदेश प्रताप सिंह कैरों, सुखबीर का साला बिक्रम सिंह मजीठिया और मजीठिया की पत्नी शामिल है। बादल परिवार को चुनाव लड़ाने के लिए पंजाब के किसी भी आम परिवार के बेटा-बेटी नहीं मिले। मान ने दावा किया कि बादलों के पांचों उम्मीदवार के साथ साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी भी दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे,क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर है।
भगवंत मान ने बठिंडा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आप उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। मान ने रामपुरा फूल से पार्टी उम्मीदवार और लोकप्रिय गायक बलकार सिद्धू के लिए और मौजूदा विधायक बलजिंदर कौर के लिए तलवंडी साबो में प्रचार किया। इसी तरह बठिंडा शहर से उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल, मौड़ में सुखबीर सिंह माइसरखाना के लिए भटिंडा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से अमित रतन कोटफत्ता के पक्ष में प्रचार कर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि 20 फरवरी को आपके पास पंजाब का नया इतिहास रचने का मौका है। अकाली-भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 50 सालों में आपसी समझौता कर बारी बारी से अपनी सरकार बनायी और मिलकर पंजाब को लूटा। हमें पंजाब को इन पारंपरिक पार्टियों की लूट से बचाना है।
मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पास दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों की तरह पैसा और संपत्ति नहीं है। हमारे पास लोगों का प्यार और समर्थन है। जिस तरह झाड़ू लोगों के घरों की गंदगी साफ करता है, उसी तरह आम आदमी पार्टी का ‘झाड़ू’ देश की राजनीतिक गंदगी को साफ करेगा। मान ने लोगों से अपील की कि इस बार पंजाब की राजनीति की गंदगी साफ करने के लिए अपना कीमती वोट आम आदमी पार्टी को दें और राज्य में ईमानदार और लोगों के लिए काम करने वाली सरकार बनाएं।