प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों से ऑनलाइन ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे, इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा

news makahni
news makhani

चंडीगढ़, 17 जनवरी – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों से ऑनलाइन ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे, इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से ‘परीक्षा पे चर्चा-2022’ कार्यक्रम के दौरान चर्चा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं उनके अध्यापकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इसमें सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी, उनके अभिभावक तथा अध्यापक भाग ले सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति www.mygov.in  पर 20 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़ें:-
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने मंत्री चौधरी रणजीत सिंह एवं मूलचंद शर्मा को सौंपा ज्ञापन