चंडीगढ़, 16 अक्टूबर 2024
पंजाब सरकार ने श्री गुरु रामदास साहिब जी के गुरपर्व के संबंध में 19 अक्टूबर, 2024 को जिला अमृतसर में छुट्टी का ऐलान किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री गुरु रामदास साहिब जी के गुरपर्व को मनाने के अवसर को मुख्य रखते हुए 19 अक्टूबर, 2024 दिन शनिवार को जिला अमृतसर के सभी सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, कॉर्पोरेशनों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
प्रवक्ता के अनुसार, यह स्थानीय छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 के तहत भी होगी।