सेना के पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ़ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने चित्रकला कार्यशाला कला कुंभ का अवलोकन किया

सेना के पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ़ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने चित्रकला कार्यशाला कला कुंभ का अवलोकन किया 
सेना के पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ़ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने चित्रकला कार्यशाला कला कुंभ का अवलोकन किया 
राजपुरा 29 दिसंबर 2021
लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा सेना मेडल , ने संस्कृति मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय  और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से  आयोजित व  चितकारा विश्विद्यालय पंजाब में चल रही कला कुंभ कार्यशाला के तीसरे दिन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उनके साथ परम वीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह , सूबेदार संजय कुमार व मेजर डी पी सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे।

और पढ़ें :-‘आप’ ने सिद्धू को दिया सीधा चैलेंज- पंजाब पुलिस का सम्मान नहीं कर सकते तो छोड़दे सुरक्षा कवच

सभी अतिथियों ने लगभग 250 कलाकारों द्वारा बनाई जा रही  500 मीटर लंबी और 3 मीटर ऊंची स्क्रॉल पेंटिंग का अवलोकन किया तथा कलाकारों से बात की और उनकी कला प्रतिभा की सराहना की ।
लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद शर्मा ने कार्यशाला स्थल पर मौजूद एन सी सी के कैडेट्स से बातचीत की और उनके द्वारा बनाई जा रही स्क्रॉल पेंटिंग को देखा और तारीफ की। कला कुंभ कार्यशला 2 जनवरी तक चलेगी और पूर्ण होने पर ये वृहद पेटिंग  गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ मे रखी जायेगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे । 75 आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ये कार्यशाला आयोजित की जा रही है ।
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह , परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार ने एन सी सी कैडेट्स से बातचीत की और उन्हें अनुशासन का महत्व समझाया तथा देश प्रेम के साथ सेवा करने की सीख दी। मेजर डी पी सिंह ने हौसला और हिम्मत के साथ पॉजिटिव सोच रखने पर बल देते हुए कहा कि हमे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी दृढ़ता के साथ देश के विकास में लगाना चाहिए ।
कला कुंभ में आए अतिथियों का चितकारा विश्विद्यालय की प्रो चांसलर डॉक्टर मधु चितकारा ने स्वागत किया और कहा कि इस चित्र कार्यशाला के माध्यम से बनाए गए चित्रों को पूरा देश देखेगा और अपने अनाम शहीदों और स्वतंत्रतासंग्राम सेनानियों के योगदान से परिचित हो सकेगा । इस अवसर पर राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गढ़नायक , परामर्श समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा , चितकारा विश्विद्यालय की वाइस चांसलर डॉक्टर अर्चना मंत्री , देश के प्रतिष्ठित कलाकार और 12 मेंटर्स , डिजाइन स्कूल के डीन डॉक्टर रंजन मलिक , मास कम्युनिकेशन स्कूल के डीन डॉक्टर आशुतोष मिश्रा आदि भी उपस्थित थे।
Spread the love