चंडीगढ़, 12 नवंबर-हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक बिरादरी के नहीं थे बल्कि वे भारत मां के लाल थे। उनका नाम पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए लंबे समय तक मुगलों के साथ संघर्ष किया।
श्री मूलचंद शर्मा आज जिला महेंद्रगढ़ के सतनाली में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंनेे सामुदायिक केंद्र के लिए 21 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। नागरिकों की ओर से सतनाली कॉलेज के लिए स्पेशल बस चलाने की मांग पर परिवहन मंत्री ने कल से ही बस चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ’ के अनुरूप कार्य कर रही है। प्रदेश में बेटियों के लिए 150 बसें चलाई गई है जिनके माध्यम से उन्हें अपने शैक्षणिक संस्थाओं तक पहुंचने में आसानी हुई है।
और पढ़ें :- नशा माफिया पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा सरकार ने सभी बिरादरियों को आगे बढऩे के एक समान अवसर दिए हैं । वर्तमान सरकार ने ‘पर्ची-खर्ची’ की सालों पुरानी परम्परा को खत्म करके प्रदेश के युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है। अब गरीब से गरीब घर के बच्चे भी अच्छे पदों पर भर्ती हो रहे हैं। सरकार की नीतियों से प्रदेश के युवाओं में सिस्टम के प्रति भरोसा जगा है।
भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि राजा तो बहुत हुए लेकिन महाराणा जैसा कोई नहीं हुआ। ऐसे ही महापुरुषों की बदौलत आज देश सुरक्षित है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि उनकी गिनती दुनिया के वीर योद्धाओं में होती है।