महर्षि वाल्मीकि के शिक्षा मार्ग पर बढ़ने से होगा समाज उत्थान – राज्यमन्त्री ढांडा

KAMLESH DHANDA
राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने किसान खेतीहर मजदूर दुर्घटना योजना के पात्रों को सौंपे चेक

चंडीगढ़ , 9 अक्टूबर – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के विचारों और शिक्षाओं पर चलकर ही समाज का उत्थान सम्भव है। इसी विचार पर आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में निरन्तर गरीब, वंचित के उत्थान के लिए काम कर रही है।
वे रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर कैथल जिला के गांव किठाना में भगवान वाल्मीकि मंदिर में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। उन्होंने इस अवसर पर  संबोधित करते हुए कहा कि भारत की भूमि पर अनेक महावीर एवं पराक्रमियों ने जन्म लेकर इस धरती का गौरव बढ़ाया है।
राज्यमन्त्री ने कहा कि महापुरुषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंतियों को राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित, खासकर वंचितों के उत्थान के लिए शुरू की गई हैं, उतने प्रयास पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने आमजन से कहा कि वो सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ लें तथा अपने आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक भी करें, तभी हम सब मिलकर समाज का उत्थान कर पाएंगे, जो खुद महर्षि वाल्मीकि भी चाहते थे।

और पढ़ें :-
गुजरात नेशनल गेम्सः योगासना में हरियाणा का पहला स्वर्ण पदक