गरीब परिवारों की बनाएं सूची ताकि वास्तविक लोगों को मिले योजनाओं का लाभ : मनोहर लाल

MANOHARLAL
Haryana Government is actively working towards making Haryana an industrial hub
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से किया सीधा संवाद

चण्डीगढ 5 अक्तूबर 2021

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि हर कार्यकर्ता अपने आसपास के 10-10 गरीब परिवारों  की सूची तैयार करें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभपात्र परिवारों तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री आज यहां भाजपा के ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के साथ संवाद कर रहे थे।

और पढ़ें :-राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों को अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान चालू कर दिया जाएगा- सहकारिता मंत्री

इस मौके पर सांसद श्री नायब सिंह, पूर्व मंत्री श्री कर्णदेव कम्बोज, यमुनानगर के मेयर श्री मदन चौहान, पूर्व चेयरमैन रमेश कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हर कार्यकर्ता वास्तविक गरीब परिवारों की संस्तुति करें ताकि किसी भी कारण से सामाजिक व आर्थिक रुप से पिछड़े व्यक्ति का उत्थान हो। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की पहचान के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस सर्वे में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की।

पिछड़ा वर्ग कुशल कारीगर का द्योतक

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का समाज कुशल कारीगर का द्योतक है। उन्होंने संवाद कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताआें की एक मांग पर कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि कौशल प्रशिक्षण के बाद युवा अपना रोजगार शुरु कर सकें।

ग्राम दर्शन पोर्टल पर उठाएं गांव की समस्याएं

मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान कार्यकर्ता के प्रश्न पर कहा कि गांवों की किसी भी प्रकार की समस्या और विकास कार्यो के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल पर दर्ज करें। इस पोर्टल पर संबंधित वार्ड की दर्ज शिकायत एवं सुझाव पर संबंधित अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तावित करने के साथ ही उस पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर शहरों में विकास कार्य करवाने के लिए नगर दर्शन बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है।

हर वर्ष दो बार ड्रोन मैपिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फसलों का सर्वे साल में दो बार ड्रोन मैपिंग से करवाया जाएगा। इसके लिए ड्रोन इमेजिंग एण्ड इन्फोरमेशन सर्विस आफ हरियाणा का गठन किया गया है। इस सर्वे के माध्यम से प्रदेश की हर एकड़ में रबी और खरीफ फसलों का सही डाटा सरकार के पास उपलब्ध होगा।

जन जन तक पहुंचाए सरकारी योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम आदमी को मिले इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता योजनाओ की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इसके लिए भाजपा कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।

Spread the love