मोहाली और बठिंडा में बनाए जाएंगे अस्थायी कोविड अस्पतालः मुख्य सचिव

मई महीने के अंत तक 104 बैड और आई.सी.यू. सहूलतों के साथ लैस होंगे दोनों अस्पताल, 9 और नयी सहूलतें देने का काम भी कार्य अधीन
चंडीगढ़, 1 मईः
राज्य में स्वास्थ्य के मौजूदा बुनियादी ढांचे में और मज़बूती लाने और कोविड की दूसरी लहर के साथ जूझ रहे गंभीर मरीज़ों के लिए अस्पतालों में और बैडों की व्यवस्था करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा मोहाली और बठिंडा में विशेष तौर पर कोविड के मरीज़ों के लिए आई.सी.यू. सहूलतों के साथ लैस दो अस्थाई अस्पताल स्थापित किये जाएंगे। इसके अलावा 9 नये छोटे अस्पताल राज्य में अलग-अलग ज़िला अस्पतालों में स्थापित किये जा रहे हैं।
यह खुलासा मुख्य सचिव, पंजाब श्रीमती विनी महाजन ने शनिवार को यहाँ हुई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद किया।
उन्होंने मैडीकल शिक्षा और खोज विभाग को निर्देश दिए कि इन दोनों नये अस्पतालों को इस महीने के अंत तक कार्यशील बनाएं जिससे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के आदेशों अनुसार राज्य के कोविड मरीज़ों के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल को यकीनी बनाया जा सके।
प्रमुख सचिव मैडीकल शिक्षा और खोज (पी.एस.एम.ई.आर.), श्री डी.के तिवारी ने मुख्य सचिव को बताया कि इस सम्बन्ध में बठिंडा में रिफायनरी के नज़दीक 2.66 एकड़ और मोहाली में 23000 वर्ग फुट ज़मीन की पहचान की गई है और दोनों अस्पतालों में 104 बैडों की क्षमता होगी। ये अस्पताल 25 साल तक कार्यशील रहेंगे।
मोहाली के अस्पताल को चालू करने के लिए पीएसए-पीएम / आईआईटीएम सी.एस.आर. फंडिंग के द्वारा सहयोग होगा और मोहाली मैडीकल कॉलेज द्वारा तालमेल और साजो-सामान की खरीद को यकीनी बनाया जायेगा। बठिंडा अस्पताल के लिए इम्पलीमैंटेशन पार्टनर सीएसआईआर / सी.बी.आर.आई. साजो-सामान की खरीद को यकीनी बनाने के लिए एच.एम.ई.एल. के साथ काम करेगा जबकि एच.एम.ई.एल. द्वारा फंड दिए जाएंगे और खरीद के लिए पी.एस.एम.ई.आर. और बी.एफ.यू.एच.एस. वीसी द्वारा तालमेल किया जायेगा।
पीएसए-पीएमओ डॉ. सपना पोती ने बताया कि मद्रास आई.आई.टी के इनोवेशन का प्रयोग करते हुए 3 से 4 हफ़्तों के अंदर-अंदर मोहाली अस्पताल की स्थापना के लिए मोहाली फील्ड सर्वेक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सहूलतें बढ़ाने के लिए मुरूगप्पा / टाटा समूहों का समर्थन लिया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने ज़ोर देकर कहा कि स्तर-2 और स्तर-3 बैडों को बढ़ाने के लिए सभी बैडों के लिए ऑक्सीजन सहायता उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी कमांड के सहयोग से बैडों की संख्या बढ़ाने की ज़रूरत है और उत्पादों की यातायात सम्बन्धी मंजूरी के लिए मैडीकल शिक्षा विभाग के साथ तालमेल किया जायेगा।
सिविल मिलिटरी अफेयर्ज़, वैस्टर्न कमांड के डायरैक्टर कर्नल जसदीप संधू ने बताया कि वह मोहाली अस्पताल वाली जगह का दौरा कर चुके हैं और मौजूदा बैडों का तुरंत प्रयोग करने की ज़रूरत महसूस की है क्योंकि फील्ड अस्पताल यूनिट 3 दिनों में आगे बढ़ जायेगी।
एच.ई.एम.एल के सीओओ ए.एस. बासु ने बताया कि रिफायनरी के साथ लगती ज़मीन 100 बैडों के लिए खाली कर दी गई है, ऑक्सीजन पाईप लाईन, पानी और बिजली सप्लाई के अलावा सिवरेज कुनेक्शन के लिए काम शुरू हो गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल ने कहा कि उन्होंने मौजूदा स्वास्थ्य सहूलतों को और मज़बूत करने के लिए मानसा, मुक्तसर और फाजिल्का में भी स्थानों का चयन किया है।
इसके बाद मुख्य सचिव ने राज्य में ऑक्सीजन सप्लाई और उपलब्धता की स्थिति का जायज़ा भी लिया।
Spread the love