कुलजिन्दर सिंह ने खुद एफआईआर दर्ज करवाई कि उसने नौकरी पर बहाली के लिए 38 लाख रुपए रिश्वत दी : सिरसा
भगवंत मान अब कार्यवाही कर के दिखाएँ
चंडीगढ़ 9 मई 2022
भाजपा के सिख नेता सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने आज पंजाब पुलिस के डीएसपी कुलजिंदर सिंह संधू के नशा तस्करों के साथ संबंधों को सबूत पेश करके जग जाहिर कर दिया और बताया कि कुलजिंदर सिंह संधू सब-इंस्पैक्टर के तौर पर नौकरी से बरखास्त हुआ था और उसने खुद यह एफआरआई दर्ज करवाई है कि उसने नौकरी पर बहाली के लिए 38 लाख रुपए रिश्वत दी है।
और पढ़ें :-बीबा जय इंदर कौर ने घेर सोढियां बाजार में घटनास्थल का किया दौरा, जहां एक दुकान में लगी आग
आज यहां भारतीय जनता पार्टी के मुख्य दफ्तर में पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रधान आदेश गुप्ता के साथ एक संयुक्त प्रैस कान्फ्रेंस में सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा कि दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्य मंत्री श्री भगवंत मान यह दावे कर रहे हैं कि हम पंजाब को नशा मुक्त करने जा रहे हैं परन्तु वास्तव में उन्होंने पंजाब में वही अफसर नियुक्त किए हुए हैं जो नशा तस्करी में माहिर हैं। यह अफसर इन लोगों के लिए पैसे इकठ्ठा कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की इन को शह हासिल है।
सरदार सिरसा ने बताया कि कुलजिंदर सिंह संधू नाम का यह व्यक्ति 21 अप्रैल 2015 को पंजाब पुलिस के सब-इंस्पैक्टर के तौर पर नौकरी से इस कारण बर्खास्त किया गया था क्योंकि इसने मोगा में एक जायदाद के मामले में दोषी पार्टी की मदद की और एक कत्ल हुआ था। उन्होंने कहा कि यही व्यक्ति 38 लाख रुपए रिश्वत देकर न सिर्फ पंजाब पुलिस की नौकरी में वापिस लौट आया जो आज डीएसपी बना बैठा है। उन्होंने बताया कि यह दावा वह आप नहीं कर रहे बल्कि कुलजिन्दर सिंह संधू ने खुद एक एफआईआर दर्ज करवाई है कि पंजाब पुलिस हैडक्वाटर पर तैनात एक एएसआई को उसने नौकरी पर बहाली के लिए 38 लाख रुपए दिए थे जो पैसे लेकर फरार हो गया है।
सरदार सिरसा ने कहा कि यह कुलजिंदर सिंह वही व्यक्ति है जिसकी पट्टी से वापिस मुहाली तैनाती की मांग सरबजीत सिंह ने डीजीपी के साथ मीटिंग में की जिसका आडियो उन्होंने मौके पर सुनाई। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में सरबजीत सिंह ने यह कहा था कि पंजाब में बड़ी मात्रा में आरडीएक्स आ चुका है और इस सब की जानकारी कुलजिन्दर सिंह को है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में जो आरडीएक्स बरामद हो रहा है, वह कुलजिन्दर सिंह करके ही हो रहा है क्योंकि उसको पता है कहां आरडीएक्स पड़ा है।
सिरसा ने इस मौके सरबजीत सिंह और डी जी पी के बीच हुई बातचीत की अडियो भी मीडिया के सामने सुनाई जिस में सरबजीत सिंह की तरफ से डी जी पी को स्पष्ट कह रहा है कि मेरा आदमी कुलजिन्दर सिंह जो पट्टी में तैनात है, उसको मुहाली में तैनात कर दो और आज यह डीएसपी के तौर पर यहां तैनात है। उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात है कि आडियो में सरबजीत सिंह यह कह रहा है कि इतना आरडीएक्स है कि मोदी सरकार की आँखें खुल जाएंगी।
सरदार सिरसा ने कहा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि अरविन्द केजरीवाल सिखों का दुश्मन है और यह सिखों को नाजायज जेलों में बंद करवाएगा। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में जो अफसर तैनात हो रहे हैं, वह सभी दाग़ी अफ़सर हैं।
उन्होंने कहा कहा कि वह पंजाब के लोगों व माओं को निवेदन करते हैं कि अपने बच्चों को घरों में सुरक्षित रखें क्योंकि आपके बच्चों पर आरडीएक्स और नशों के पर्चे केस दर्ज हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भगवंत मान की कोई सुनवाई नहीं है, वह सिर्फ एक डम्मी सीएम हैं। उनकी हिम्मत नहीं कि वह कार्यवाही कर सकें। उन्होंने कहा कि अफसरों को दिल्ली से हिदायतें दीं जा रही हैं। कल भी वीडियो कान्फ्रेंस मीटिंग हुई जिस में दिल्ली से पंजाब के अफसरों को हिदायतें दीं गई। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल जो हनी, मनी और चन्नी की बात करते थे, वह अफसर आज कल केजरीवाल के लिए काम करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वह देश के लोगों को सचेत करना चाहते हैं कि श्री केजरीवाल वह मीठे आतंकवादी हैं जिन से सचेत रहनी की ज़रूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि भगवंत मान रिश्वतख़ोरी रोकने के लिए व्हटसऐस नंबर जारी कर रहे थे परन्तु यह व्यक्ति तो खुद सार्वजनिक तौर पर बता चुका है कि उसने नौकरी में वापसी के लिए 38 लाख रुपए दिए तो फिर वह इसके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे।