मनोहर लाल कल नीति आयोग की छठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लेंगे हिस्सा
चंडीगढ़, 19 फरवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 फरवरी यानी कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की छठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और प्रशासक भाग लेंगे।