आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चडढा ने पार्टी में कराया शामिल, किया स्वागत
पंजाब के लोगों ने आप को एक मौके देने का बनाया मन,भारी बहुमत से बनेगी आप की सरकार:राघव चडढा
चंडीगढ़, 8 फ़रवरी 2022
पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए राजनितिक नेताओं और समाज से जुडी जानी मानी हस्तियों का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को ‘आप’ पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा के मौजूदगी में पंजाब की कई राजनितिक और समाजिक शख्सियतें आप में शामिल हो गई। राघव चड्ढा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।
और पढ़े :-क्या नवजोत सिद्धू अब माफिया के साथ खड़े होंगे? – ‘आप’
मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में अयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खरड़ से मोहनी अग्रवाल, बठिंडा से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट गुरइकबाल सिंह चाहल जोकि कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष और जिला परिषद बठिंडा के मौजूदा वाइस चेयरमैन भी हैं, ललित कालिया, मोहित मल्होत्रा जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के महासचिव, हनी चौहान चौहान इंटरनेशनल बाक्सर, गौरव अरोड़ा, रविंद्र बंसल, परमजीत सिंह काला के साथ नवागांव से कृष्ण यादव जो नया गांव विकास मंच अध्यक्ष है, जिम्मी शेखर कालिया जो जालंधर भाजपा से पिछले 22 साल से भाजपा से जुड़े हुए थे को राघव चड्ढा ने औपचारिक रूप से पार्टी ने शामिल कराया और सभी का पार्टी में स्वागत किया। चडढा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आप को एक मौका देने का मन बन लिया है। लोग 20 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताकर आप की सरकार बनाएंगे।