मार्कफैड ने टीकाकरण मुहिम चलाई; 300 कर्मचारियों को लगाया कोविड का टीका

चण्डीगढ़, 4 जूनः
कोविड-19 महामारी से अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए मार्कफैड ने आज अपने चण्डीगढ़ कार्यालय में 300 कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारों के लिए टीकाकरण मुहिम चलाई।
इस मौके पर मार्कफैड के एम.डी. वरुण रूजम ने बताया कि इस संस्था के लिए इसके कर्मचारी सबसे महत्वपूर्ण हैं, इसलिए मार्कफैड ने इस टीकाकरण मुहिम की शुरूआत की है।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए बनाई गई टीम में सिविल सर्जन मोहाली डाॅ. आदर्श पाल कौर, डाॅ. विजय भगत, डाॅ. एच.एस. चीमा, एस.एम.ओ. और जिला अस्पताल मोहाली से डाॅ. तरनजोत कौर शामिल थे। टीम ने कर्मचारियों को सुरक्षा सावधानियां बरत कर अपने आप को कोरोना वायरस से बचाने संबंधी भी अवगत करवाया।
टीकाकरण मुहिम दौरान मार्कफैड के सीएम (पी) डाॅ. दमनदीप कौर भी मौजूद थे।

Spread the love