शहीद गुरतेज सिंह का राष्ट्रीय सम्मानों के साथ गाँव बीरेवाला डोगरा में हुआ अंतिम संस्कार

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब सरकार की तरफ़ से शहीद को भेंट किये श्रद्धा के फूल
डिप्टी कमिशनर महिंद्र पाल ने पंजाब गवर्नर बी.पी. बदनौर की तरफ से किये श्रद्धा के फूल किये भेंट
देश के लिए शहादत प्राप्त करने वालों पर देश को सदा गर्व रहेगा – मनप्रीत बादल
लद्दाख़ सैक्टर में स्थित गलवान घाटी में चीन के खि़लाफ़ लड़ाई के दौरान हुए शहीद
चंडीगढ़/मानसा, 19 जून:
जि़ला मानसा के गाँव बीरेवाला डोगरा के निवासी सिपाही गुरतेज सिंह जो पिछले दिनों लद्दाख़ सैक्टर स्थित गलवान घाटी में चीन के खि़लाफ़ लड़ाई के दौरान शहीद हो गए थे, का अंतिम संस्कार आज उनके गाँव बीरेवाला डोगरा में राष्ट्रीय सम्मान के साथ सलामी देकर किया गया। इस मौके पर वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहीद गुरतेज सिंह को श्रद्धा के फूल भेंट किये।
इस दौरान मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि वह पंजाब सरकार और पंजाब के लोगों की तरफ से शहीद गुरतेज सिंह को श्रद्धाँजलि देने के लिए पहुँचे हैं और वह सलाम करते हैं उन सभी माताओं को जो अपने जिगर के टुकड़े देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तौर देती हैं। देश के लिए शहादत प्राप्त करने वाले जवानों पर देश को सदा मान रहेगा। उन्होंने परिवार के लिए इस दुख की घड़ी में हमदर्दी प्रकट करते हुये कहा कि शहीदों के ख़ून का मूल्य पैसो से तो नहीं तोला जा सकता परंतु राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शहीद गुरतेज सिंह के परिवार के लिए 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी का ऐलान किया गया है। श्री बादल ने कहा कि शहीद देश का सरमाया होते हैं, देश राष्ट्र के लिए जान कुर्बान करने वाले हमेशा लोग मन में जीते रहते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद गुरतेज सिंह की शहादत अविसरमणीय है। उसने छोटी उम्र्र में अपनी जान देश पर कुर्बान करके बहादुरी का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि जहाँ उनको इस नौजवान की शहादत का दुख है वहीं इस दलेर और हिम्मती नौजवान के लिए गर्व भी है।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मानसा श्री महिन्दर पाल ने गवर्नर पंजाब श्री बी.पी. बदनौर की तरफ से शहीद गुरतेज सिंह को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुये परिवार के लिए इस दुख की घड़ी में पहुँच कर हमदर्दी प्रकट की।
एस.एस.पी. डा. नरिन्दर भार्गव के द्वारा डी.जी.पी. पंजाब श्री दिनकर गुप्ता के नेतृत्व वाली पंजाब पुलिस द्वारा शहीद को श्रद्धाँजलि भेंट की गई।
इस दौरान कांग्रेस नेता और सांसद श्री राहुल गांधी की तरफ़ से शहीद को लिखित संदेश द्वारा श्रद्धाँजलि भेंट की गई।
शहीद गुरतेज सिंह के पिता और भाई की तरफ से चिता को मुखाग्नि दी गई। आर्मी की तरफ से शहीद को सलामी भेंट की गई। संस्कार में शामिल हुए लोगों की तरफ से ‘शहीद गुरतेज सिंह अमर रहे ’ और ‘इंकलाब जि़ंदाबाद ’ के नारे लगाए गए।
गुरतेज सिंह अपने तीन भाइयों में से सबसे छोटा था और उसने नान मैडीकल में 12 भी क्लास पास की थी। दो साल पहले ही वह सिख रेजीमेंट में भर्ती हुआ था।
इस दौरान एस.डी.एम. बुढलाडा श्री सागर सेतिया, एम.एल.ए. मानसा श्री नाजर सिंह मानशाहिया, एम.एल.ए. बुढलाडा श्री बुद्ध राम, पूर्व विधायक श्री अजीत इन्द्र सिंह मोफऱ, कांग्रेसी नेता मंजू बांसल, हलका इंचार्ज बुढलाडा रणजीत कौर भट्टी, वायस चेयरमैन सफ़ाई कर्मचारी आयोग पंजाब श्री राम सिंह सरदूलगढ़, कांग्रेसी नेता कुलवंत राय सिंगला, जि़ला प्रधान यूथ कांग्रेस चुशपिन्दर सिंह चहल, अर्शदीप सिंह, माइकल गागोवाल, आर्मी एयर डिफेंस रैज़मैंट के अलावा गाँव के सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे।

Spread the love