डीएसपी सुरेंद्र सिंह को देंगे शहीद का दर्जा- मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ , 19 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नूंह में ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देने का ऐलान किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेंद्र सिंह ने पूरी बहादुरी और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है । उनका यह बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेंद्र सिंह की कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी पर हम सभी को गर्व है।

उन्होंने कहा कि नूंह में हुई घटना दुखदायक है। राज्य सरकार प्रदेश में खनन माफिया पर लगाम लगाने को प्रतिबद्ध है। मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि माइनिंग इलाके के पास पुलिस चौकियाँ स्थापित की जाएंगी साथ ही दूसरे राज्यों से लगते  बॉर्डर पर भी चौकियां बनाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिस डंपर से डीएसपी की हत्या की गई उसकी  पहचान कर ली गई है। डंपर के मालिक की आसपास ही छिपे होने की सूचना है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीजीपी और एडीजीपी सीआईडी को मौके पर जाने के भी निर्देश दिए हैं।

 

और पढ़ें :-
पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा और सुरक्षा का भी ले संकल्पः मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Spread the love