श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला

सच में आहात हैं तो सत्ताधारी कांग्रेस से नाता तोड़ें सुक्खी रंधावा और तृप्त बाजवा – हरपाल सिंह चीमा
कांग्रेसी नेताओं पर लगाए बार बार बेअदबी के आरोप
बटाला,7 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर लीडर तथा नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने गुरु चरण छोह बाटाला की पवित्र धरती पर पहुंच कर इलाके के दोनों मंत्रियों सुखजिंदर सिंह सुक्खी रंधावा तथा तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा से अपील की है कि वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में इंसाफ के नाम पर छल करना बंद करें। उन्होंने आगे कहा पत्रों के माध्यम से इंसाफ नहीं मिलेगा बल्कि यह जख्मों को कुरेदने का काम करते हैं।
हरपाल सिंह चीमा पार्टी के हल्का इंचार्ज शेरी कलसी द्वारा आयोजित वडाला ग्रंथि समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष मनदीप मीठा और विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष बलराज सिंह, डॉ. जगदीश सिंह, गुरदर्शन सिंह और राजिंदर सिंह जैसे प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।
चीमा ने माझा की जमीन से कैबिनेट मंत्री सुक्खी रंधावा तथा तृप्त बाजवा को ललकारते हुए कहा कि अगर आप श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में इंसाफ न मिलने से इतने आहत हैं तो अपने मुख्यमंत्री/ गृह मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखकर वक्त जाया न करें।
उन्होंने कहा कि पश्चाताप करते हुए दोनों मंत्रियों को अपने मंत्रीपद और पार्टी से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ,क्योंकि साढ़े चार साल से आप भी सत्ता में ही हो। उन्होंने आरोप लगाए कि बेअदबी सहित सारे मामलों पर कांग्रेस सरकार की नाकामी में आप दोनों बराबर के हिस्सेदार हो इसलिए जनता का मूर्ख बनाना बंद करो। लोग अब आपसे इन सभी बातों का जवाब चाहते हैं जिसके लिए उन्हे अब तैयार रहने की जरूरत है।

Spread the love