एमसीएम ने ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी और कविता लेखन के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ ने इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने के लिए कई ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया। कॉलेज के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब और अंग्रेजी विभाग ने प्रतिभागियों में सांस्कृतिक विविधता और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया । क्विज़ में मुख्य रूप से संवैधानिक अधिकार और उपचार, सम्मान और पुरस्कार, गणतंत्र दिवस परेड के राजनीतिक और ऐतिहासिक संदर्भ, गणतंत्र दिवस के कलात्मक और सांस्कृतिक पहलुओं को शामिल किया गया, जो विशेष रूप से देश के प्रति अगाध प्रेम और भव्यता को समर्पित था। इस गौरवशाली अवसर पर केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित 19 राज्यों के 392 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन क्विज में हिस्सा लिया । 70% और अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया। एक अन्य कार्यक्रम में, कॉलेज की चरित्र निर्माण समिति ने कॉलेज के स्टाफ सदस्यों के लिए एक कविता लेखन / पाठ कार्यक्रम- ‘तिरंगा को सलाम’ का आयोजन किया। जिसमें विविध विषयों पर आधारित कविताएँ को शामिल किया गया । कविता लेखन व पठन के लिए लोकतंत्र के लोकाचार, एक नागरिक के कर्तव्यों, देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेही की भावना और देशभक्ति की भावना सहित अन्य कई विषयों को शामिल किया गया था । प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने भी अपनी महान मातृभूमि की महिमा का गुणगान करते हुए अपनी कविता ‘आजाद है वतन’ साझा की और देशवासियों को एक नए भारत के निर्माण के लिए मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. भार्गव ने इन प्रयासों के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब, अंग्रेजी विभाग और चरित्र निर्माण समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे युवाओं में गर्व की भावना को बढ़ावा देते हैं जिससे वे राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं।