चंडीगढ़ ०५ सितम्बर 2021
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को सम्मान देते हुए, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की चरित्र निर्माण समिति ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को समर्पित ‘एहसास’ कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसके माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर को एक विडियो के माध्यम से यादगार बनाया गया । जिसे कॉलेज के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल पर जारी किया गया और https://youtu.be/bdmarvBMXGA लिंक के माध्यम से इसे देखा जा सकता है। इस अवसर पर छात्राओं ने कविता पठन, उपहार व कार्ड बनाकर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने एक छात्र के जीवन में शिक्षक की प्रमुख भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए और राष्ट्रनिर्माताओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के दौरान जिस तरह से शिक्षकगण ने विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षण विधियों को अपनाया है, वह बेहद सराहनीय है और शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के समर्पित योगदान को दर्शाता है।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने एक छात्र के जीवन में शिक्षक की प्रमुख भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए और राष्ट्रनिर्माताओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि महामारी के दौरान जिस तरह से शिक्षकगण ने विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षण विधियों को अपनाया है, वह बेहद सराहनीय है और शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के समर्पित योगदान को दर्शाता है।