एमसीएम ने मनाया वन महोत्सव

चंडीगढ़
 वन महोत्सव के उपलक्ष्य में, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाइयों और परिवेश इको क्लब ने भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ के सहयोग से वन महोत्सव मनाया। महाविद्यालय की स्वच्छता समिति (विज्ञान) के तत्वावधान में आयोजित वन महोत्सव में फलदार, औषधीय एवं वायु शुद्ध करने वाले पौधे रोप कर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 41-डी, ग्राम बधेरी के परिसर में एक वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों और स्कूली छात्रों के साथ नींबू, कटहल, बेल जैसे फल देने वाले और वायु शुद्धिकरण करने वाले बांस जैसे पौधे लगाए । इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संजोगीता और एसबीआई की अधिकारी सुश्री मनप्रीत कौर, प्रबंधक और सुश्री विभा भी उपस्थिति थी। स्वयंसेवकों ने स्कूली छात्रों को फलदार और औषधीय पौधे लगाने के लाभों से अवगत कराया और छात्रों ने अभियान के दौरान लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प किया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने बताया कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता के संदेश को फैलाने की दृष्टि से एमसीएम ने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि सामन्य व्यक्ति भी पेड़ उगाने जैसी स्थायी प्रथाओं का पालन करके हमारे ग्रह को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में योगदान दे सकता है।
Spread the love