विद्यार्थियों में उद्यमिता की संस्कृति विकसित करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ, मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के विद्यार्थियों के स्वयं सहायता समूह (एसएसएचजी), मान्यता प्राप्त सामाजिक उद्यमिता, स्वच्छता एवं ग्रामीण जुड़ाव सेल (एसईएस-आरईसी) ) संस्थान ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक दिवसीय ‘बाजरा बाजार’ का आयोजन किया। प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने बाजार का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विभिन्न बाजरा आधारित खाद्य उत्पादों के स्टालों का दौरा किया। उन्होंने विद्यार्थियों की उद्यमशीलता की भावना की सराहना करते हुए बताया कि कॉलेज विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसी कई गतिविधियों का आयोजन करता है। एमसीएम एसएसएचजी टीमों ने ज्वार के लड्डू, बाजरा सलाद और नींबू पानी, बाजरे से बनी बिरयानी और चाट, ज्वार अप्पे, बाजरा मोमोज आदि जैसे स्वस्थ्यवर्धक खाद्य उत्पाद प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम में कुल 50 विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्हें 17 स्वयं सहायता समूहों में बाँटा गया। सभी हितधारकों द्वारा स्टालों की अत्यधिक सराहना की गई और प्रत्येक स्टॉल पर अच्छी बिक्री हुई।