एमसीएम ने रोजगार वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के प्लेसमेंट सेल,ने ‘ग्रो विद गूगल’ विषय पर एक ऑफलाइन रोजगार वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री परमजीत सिंह, निदेशक, क्षेत्रीय उद्यमिता विकास केंद्र, चंडीगढ़, श्री राजीव धर, कार्यकारी निदेशक- संचालन, नैसकॉम फाउंडेशन और श्री मुदस्सिर जमिन, सीएसआर, नैसकॉम फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक इस कार्यक्रम के उल्लेखनीय अतिथि थे। श्री परमजीत सिंह ने एक उद्यमी के रूप में अपने अनुभव को साझा करके सत्र की शुरुआत की और छात्राओं को उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता श्री राजीव धर ने छात्राओं को भारत के निजी क्षेत्र में नौकरी के बढ़ते अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को बिजनेस एनालिटिक्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट आदि के क्षेत्र में उनके द्वारा पेश किए गए विभिन्न छात्रवृत्ति पाठ्यक्रमों से भी परिचित कराया, जो उम्मीदवारों को उनके कौशल को बढ़ाने, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और सीखने के दौरान कमाई का अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उनके भाषण का केंद्र बिंदु बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स था जिसे उन्होंने प्रासंगिक उदाहरण देकर विस्तार से बताया। उन्होंने हमारे समाज में आर्थिक रूप से स्वतंत्र महिलाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। सत्र में 103 से अधिक छात्राओं की उत्साही भागीदारी देखी गई।
प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने प्लेसमेंट सेल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को कौशल ज्ञान से लैस करके उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि इंफोसिस, टीसीएस, कॉन्सेंट्रिक्स, कन्वर्जिस, टॉमी हिलफिगर, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों में छात्राओं को नियुक्त करने में सक्रिय रूप से शामिल होने के अलावा, कॉलेज का प्लेसमेंट सेल उद्योग और शिक्षा के बीच सेतु बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहता है।