एमसीएम ने पूर्व छात्रा व उद्यमी सुश्री मधु से संवाद सत्र का आयोजन किया

चंडीगढ़, 23 जनवरी 2025
अपने आदर्श वाक्य – ‘टू केयर, टू शेयर, टू सस्टेन’ की भावना को साकार करते हुए, चंडीगढ़ स्थित मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की एलुमनी कमेटी, एसोसिएशन ऑफ एमसीएम डीएवी एलुमनी (एएमडीए) सतत विकास के विभिन्न आयामों को प्रोत्साहित करते हुए पूर्व छात्राओं को आमंत्रित करने का निरंतर प्रयास करती है। इस प्रयास के तहत कॉलेज ने अपनी पूर्व छात्रा और विर्सा एग्रो की संस्थापक सुश्री मधु मोहन को विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने एक उद्यमी के रूप में अपनी यात्रा साझा की, जिन्होंने भारतीय स्वादों के साथ पाक-कला के क्षेत्र को भी नया आयाम दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अपने जैम, अचार और डिप्स की रेंज को प्रदर्शित करने के लिए एक स्टॉल भी लगाया। सुश्री मोहन अपने इस प्रयास के माध्यम से न केवल भारतीय स्वास्थ्यवर्धक भोजन की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं, बल्कि कई महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं और सदियों पुरानी भारतीय सुगंध और स्वाद को संरक्षित कर रही हैं। इस प्रेरणादायक महिला उद्यमी ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें मुख्यधारा से हटकर करियर बनाने और व्यवसाय की ओर प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से प्रेरित किया और यह भी बताया कि उन्होंने दूसरों की आलोचना को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया। उन्होंने अपने उद्यम को उस मोड़ पर स्थापित किया, जब लोग अक्सर सेवानिवृत्ति का रास्ता चुनते हैं। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उनके स्टॉल पर जाकर उनके हाथ से बने स्वादिष्ट उत्पाद खरीदे। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या, सुश्री सुमन महाजन ने एलुमनी कमेटी के प्रयासों की सराहना की, जो ऐसे आयोजनों के माध्यम से पूर्व छात्रों से जुड़ कर वर्तमान छात्रों के बीच संवाद का मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने सुश्री मोहन को उनके सफल उद्यम के लिए बधाई भी दी।