एमसीएम में पारम्परिक अनुष्ठान मासिक हवन यज्ञ का आयोजन

MCM holds monthly Havan yajna
MCM holds monthly Havan yajna
चंडीगढ़ 11 मई 2022
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की आर्य समाज कमेटी द्वारा महीने की शुरुआत में हवन यज्ञ करने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए आज यहाँ हवन का आयोजन किया।

और पढ़ें :-एमसीएम ने विश्व वायुमंडल दिवस मनाया

छात्राओं में वैदिक मूल्यों को विकसित करने के उद्देश्य से, हवन कॉलेज में एक मासिक अनुष्ठान है जिसमें कर्मचारी और छात्र श्लोकों और मंत्रों के जाप के बीच पवित्र अग्नि की पूजा करते हैं। आर्य समाज और वैदिक मूल्यों की प्रचारक श्रीमती सरोज मिगलानी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थीं। मई महीने में जिन स्टाफ सदस्यों का जन्मदिन आता है, उन्हें प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने माला पहना कर शुभकामनाएँ दीं । अगले माह होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए डॉ. भार्गव ने विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सलाह दी और उनकी सफलता की कामना की।
स्वयं के जीवन से एक प्रेरक किस्सा साझा करते हुए, उन्होंने छात्राओं को बड़े सपने देखने और फिर दृढ़ निश्चय के साथ उस सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने छात्राओं को शिक्षित करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है जिसमें छात्राओं को सफलता के लिए तैयार करने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों को विकसित करने पर भी जोर दिया जाता है।
Spread the love