एमसीएम ने सूफीवाद पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया

चंडीगढ़ 23 जून 2022  
तारीख- मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के हिस्ट्री एसोसिएशन ने ‘सूफ़िस्म एंड इट्स मिस्टिकल डाइमेंशन्स ‘ विषय पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया। व्याख्यान के लिए प्रमुख वक्ता के रूप में , प्रशंसित लेखक और पत्रकार सुश्री मेहरू जाफर कार्यक्रम का हिस्सा बनी । सुश्री जाफर ने सूफी संतों की उत्पत्ति, प्रथाओं और विश्वासों पर प्रकाश डाला। प्रसिद्ध सूफी गीत ‘कुन फया कुन’ का चयन करते हुए, सुश्री जाफर ने सूफी विचारधारा के छिपे अर्थों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं से प्रेम और सद्भाव से साथ रहने के सूफियों के महत्वपूर्ण संदेश को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया । व्याख्यान के बाद एक संवादात्मक चर्चा हुई जिसमें प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। व्याख्यान में 100 से अधिक छात्राओं और संकाय सदस्यों की उपस्थिति देखी गई।
प्राचार्या डॉ निशा भार्गव ने छात्राओं के ज्ञान के आधार को समृद्ध करने के इतिहास विभाग के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए उन्हें प्रेम और ज्ञान की सच्चाई से अवगत करवाना भी शिक्षा का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है।