एमसीएम ने पौधारोपण अभियान चलाया

चंडीगढ़ 31 जनवरी 2022

परिसर हरा भरा बनाए रखने की संस्कृति और सस्टैंबल पर्यावरण की अवधारणा को बढ़ावा देने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की स्वच्छता समिति और होर्टिकल्चर एंड लैंडस्केपिंग समिति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने स्टाफ सदस्यों के साथ महाविद्यालय के नवनिर्मित स्वर्ण जयंती ब्लॉक के समीप हमीलिया के पौधों का रोपण किया । इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. भार्गव ने इस तरह की पहल और वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पेड़ लगाने से पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने, प्रदूषण को कम करने और हरे भरे वातावरण में सुधार करने में सहायक है।

और पढ़ें :-
ओमीक्रोन, कोरोना की पहली व दूसरी लहर से कम खतरनाक : डा. एस.के. गुप्ता

Spread the love