एमसीएम ने मतदान पर काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

चंडीगढ़ 17 नवंबर 2021

जीवंत लोकतंत्र के लिए मताधिकार के महत्व के बारे में युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने एक ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। ‘वोट’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता को विविध धाराओं के छात्रों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। प्रतिभागियों ने वोट के अधिकार और एक राष्ट्र के लिए इसके महत्व पर अपने सूक्ष्म विचारों को साझा करने के लिए अपने शब्दों को एक विचारोत्तेजक काव्य रूप में बुनकर प्रस्तुत किया । प्रविष्टियाँ या तो हिंदी या अंग्रेजी में जमा की जानी थीं, और सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या डॉ. निशा भार्गव ने वोट के महत्व के संदेश को एक नए तरीके से घर घर पहुँचाने और छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए अपने विचार साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करने की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक संपन्न लोकतंत्र के लिए एक जागरूक और जिम्मेदार मतदाता बेहद महत्वपूर्ण है।

और पढ़ें:-एमसीएम में पारम्परिक हवन का आयोजन