स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती को समर्पित 2 साल तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में, मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के संस्कृत विभाग द्वारा श्लोक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य महान दूरदर्शी स्वामी दयानंद सरस्वती जी की शिक्षाओं को आत्मसात करना और विद्यार्थियों में भारत की समृद्ध भाषाई एवं वैदिक परंपरा के लिए गौरव की भावना विकसित करना रहा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कोई दो संस्कृत श्लोक और उनके अर्थ लिखने थे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को वैदिक मूल्यों से जोड़े रखने के लिए संस्कृत विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद सरस्वती जी की शिक्षाओं व दर्शन से सीखने और कृणवन्तो विश्वमार्यम् के सिद्धांत पर चलते हुए समूचे विश्व को महान बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम हैं:
प्रथम स्थान: गीता और हर्षिता (बीए द्वितीय वर्ष )
द्वितीय स्थान: रूबी (बीए द्वितीय वर्ष )
तृतीय स्थान: गरिमा जोशी (बीए द्वितीय वर्ष)