एमसीएम ने कौशल विकास कार्यशाला ‘हस्तकला’ का आयोजन किया

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के गृह विज्ञान विभाग ने व्यावसायिक शिक्षा नई तालीम प्रायोगिक शिक्षा (वेंटेल) कार्य योजना के तत्वावधान में और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से वस्त्र अलंकरण पर 3 दिवसीय कौशल कार्यशाला ‘हस्तकला’ का आयोजन किया। गृह विज्ञान विभाग से सुश्री रति अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर, कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुईं । कार्यशाला के दौरान, विषय विशेषज्ञ द्वारा पारंपरिक प्रसिद्ध कला टाई एंड डाई की विभिन्न बुनियादी और नवीन तकनीकों का प्रदर्शन किया । प्रतिभागियों ने डाई की विभिन्न तकनीकों जैसे बूंदी, मुथरा, लेहरिया आदि में कौशल प्राप्त किया। स्वयं के नवाचार और रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए, प्रतिभागियों ने विभिन्न रंगों और डिजाइनों में सुंदर दुपट्टे, टेबल कवर, स्टोल आदि डिजाइन किए । कार्यशाला के अंतिम दिन विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गईं सभी चीज़ें प्रदर्शित की गईं । प्रथम पाँच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने वस्त्र अलंकरण कला द्वारा विद्यार्थियों में उद्यमशील कौशल विकासित करने के लिए उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्था इस तरह की पहल पर हमेशा जोर देती रही है क्योंकि कौशल सफलता के लिए नए युग का मंत्र है।
Spread the love