एमसीएम ने स्टार्ट अप इंडिया पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

चंडीगढ़  15 अक्टूबर 2022 :-  

इंडिया स्टार्ट अप डे के उपलक्ष्य में, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने कॉलेज के स्टार्ट-अप सेल के सहयोग से भारत सरकार की स्टार्ट अप इंडिया पहल विषय को मुख्य रख कर एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस गतिविधि में लगभग 65 विद्यार्थियों ने अपने अभिनव नारों के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य स्टार्ट अप्स को दिए गए अभूतपूर्व समर्थन की ओर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करना था, जिससे रोज़मर्रा की समस्याओं का समाधान करने वाले नवीन रोज़गार अवसर, वित्त पोषण और सफलता के समाधानों में वृद्धि हुई है। इस प्रतियोगिता द्वारा विद्यार्थियों को स्टार्ट अप इंडिया पहल के अद्यतन ज्ञान से समृद्ध किया गया।यह पहल विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित हुई ।
प्रधानाचार्या डॉ. निशा भार्गव ने उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के महत्व के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आईआईसी और स्टार्ट अप सेल के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत के लिए नवाचार और भारत से नवाचार हेतु वैश्विक स्तर पर सपने देखने के लिए प्रेरित किया।

सामग्री और प्रस्तुति के आधार पर तीन प्रविष्टियों का चयन किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेता हैं:
1. सोनाली रावत बीए III
2. जशनप्रीत कौर बी.कॉम III
3. अर्शिया महाजन बी.कॉम III

 

और पढ़ें :-
एमसीएम ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

Spread the love