एमसीएम ने शिक्षण के लिए ई-सामग्री निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया 

चंडीगढ़  26 जुलाई 2021 
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की यूजीसी कमेटी ने कॉलेज के आईक्यूएसी के तत्वावधान में ‘ई-कंटेंट जनरेशन’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज के टीचिंग फैकल्टी के लिए आयोजित इस वर्कशॉप में आईक्यूएसी की चीफ कोऑर्डिनेटर और ई-कंटेंट इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी की संयोजक डॉ विभा शर्मा बतौर रिसोर्स पर्सन थीं। पीपीटी, यूट्यूब, गूगल फॉर्म आदि की मदद से ई-कंटेंट तैयार करने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा प्रमुख वक्ता द्वारा ई-सामग्री निर्माण और संगठन पर चर्चा की गई। वीडियो, मूल्यांकन, चर्चा मंच, फीडबैक जैसे सभी क्षेत्रों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई और प्रमुख वक्ता द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला में संकाय के 60 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने जोर देकर कहा कि महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षण के केंद्र में आने के साथ, शिक्षण संकाय के लिए ई-सामग्री निर्माण के लिए अपने कौशल को बढ़ाना अनिवार्य हो गया है ताकि छात्रों के लिए सीखने की क्रिया को अधिक उपयोगी बनाया जा सके। उन्होंने ऐसे मुश्किल समय में छात्रों के लाभ के लिए शिक्षण, सीखने और मूल्यांकन में नवाचार की भूमिका का पुरजोर समर्थन किया।