एमसीएम ने जेएएम और आरजे हंट का आयोजन किया
चंडीगढ़, 21 अक्तूबर
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ में मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने मिर्ची 98.3 के सहयोग से टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जस्ट ए मिनट (जेएएम) और आरजे हंट जैसी प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए 370 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया । जैम में, प्रतिभागियों ने अपने त्वरित-सोच कौशल का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में दिए गए विषय पर ऑन दी स्पॉट बात करनी थी।
आरजे हंट में, प्रतिभागियों को गायन, मिमिक्री आदि के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया । प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रतिभागियों को रेडियो कार्यक्रम के लिए एक लिंक प्रस्तुत करना था। ‘सावल पे सावल’ दर्शकों के लिए एक अन्य मस्ती से भरी प्रतियोगिता थी जिसमें सवाल का जवाब सिर्फ सवाल होना चाहिए था। मिर्ची के आरजे विशाल, शैंकी और मनीषा ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। अंत में जैम और आरजे हंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने रेडियो जॉकी की रचनात्मक दुनिया में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा से परिचित होने का अवसर प्रदान करने के लिए जनसंचार विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि विभाग विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने पर अत्यधिक जोर देता है जिसके कारण कॉलेज को इंडिया टुडे, आउटलुक, ओपन मैगजीन और द वीक के सर्वेक्षणों में देश के शीर्ष जनसंचार संस्थानों में शामिल किया गया है।