चंडीगढ़, 1 नवंबरः
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा के निर्देशों पर सिवल अस्पताल दसूहा, ज़िला होशियारपुर में तैनात मैडीकल अधिकारी सर्ज़री को ड्यूटी में कोताही करने के दोषों के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से मुअत्तल किया गया है।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि डॉ. रणजीत सिंह, मैडीकल अधिकारी सर्ज़री को प्रशासनिक आधार पर पंजाब सिवल सेवा (सज़ा और अपील) नियमांवली, 1970 के नियम 4 (1) के अधीन तुरंत प्रभाव से मुअत्तल किया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी का मुअत्तली के दौरान स्टेशन मुख्यालय, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चंडीगढ़ होगा।