चंडीगढ़, 26 सितंबर :- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार की सदस्य कुमारी सैयद शहजादी 27 सितंबर से 29 सितंबर, 2022 तक हरियाणा के दौरे पर रहेंगी।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि अपने इस दौरे के दौरान वह हरियाणा में अल्पसंख्यक समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति का निरीक्षण करेंगी और उनके सामने आने वाली दिक्कतों एवं शिकायतों को सुनेंगी।
कुमारी सैयद शहजादी इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगी।