परिवहन मंत्री ने अमृतसर पहुंच कर मिनी बस ऑपरेटरों की हड़ताल ख़त्म करवाई

श्री दरबार साहिब भी हुए नतमस्तक


चंडीगढ़ /अमृतसर, 19 मईः


पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज शाम अमृतसर बस अड्डे पर पहुँच कर यहां बैठे मिनी बस ऑपरेटरों की हड़ताल ख़त्म करवाई। उन्होंने बस मालिकों के साथ की बातचीत में स्पष्ट किया कि आपकी बसों के पर्मिट माननीय हाईकोर्ट ने रद्द किये हैं और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी कोई राहत नहीं दी, इसलिए ऐसे में सरकार की तरफ से पर्मिट बहाल करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने बस मालिकों को भरोसा दिया कि फिर भी पंजाब सरकार आपके साथ है और मैं स्वयं चाहता हूँ कि आपका रोज़गार प्रभावित न हो और आप पहले की तरह लोगों की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि वह आपकी माँगें परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ गंभीरता से विचारेंगे और इस संबंधी मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे। जिस तरह भी संभव हुआ आपकी सहायता की जायेगी। बस मालिकों ने मंत्री के भरोसे के बाद में हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान किया और कैबिनेट मंत्री की तरफ से दिखाये सौहार्द के लिए धन्यवाद किया।


इसके बाद स. लालजीत सिंह भुल्लर श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए और परमात्मा के समक्ष सरबत के भले की अरदास की।

और पढ़ें :- मुख्यमंत्री द्वारा अमित शाह के साथ मुलाकात, बासमती पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग