महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है

KAMLESH DHANDA
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढ़ांडा ने कहा कि कलायत हलके के गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

चंडीगढ़, 8 दिसंबर 2021

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है और इन मेलों के माध्यम गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

और पढ़ें :-कालबेलिया लोक नृत्य ने याद कराया राजस्थान के सांस्कृतिक पहलुओं को

इस योजना के तहत कलायत खंड में भी अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय के पात्र व्यक्तियों का आमंत्रित किया जा रहा है । इन मेलों में मौके पर ही व्यक्ति को रूचि अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है साथ ही लाभकारी स्कीमों के तहत संबंधित को ऋण उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया भी मौके पर की जा रही है ताकि योजना के तहत संबंधित को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

राज्यमंत्री श्री कमलेश ढांडा ने बताया कि इन मेलों का लक्ष्य गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करना है। सभी विभागों द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य किया रहा है।