सुन्दरनगर के विधायक ने मुख्यमंत्री कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड में अंशदान किया

शिमला, 15 जून 2021
सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने जिला मण्डी के सुन्दरनगर विधासभा क्षेत्र के लोगों और संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां मुख्यमंत्री कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए 3,73,043 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया। इस अंशदान में एमएलएसएम महाविद्यालय सुन्दरनगर का 2,78,043 रुपये, सरकारी और अर्ध-सरकारी चालकों और स्वच्छता कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश का 51,000 रुपये, सुन्दरनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत वीणा के लोगों का 33,000 रुपये और सुन्दरनगर के जड़ोल के शेर-ए-पंजाब ढाबे के विजय कुमार का 11,000 रुपये का योगदान प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दानकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारी वर्गों को इस फंड में उदार अंशदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस निधि का उपयोग संकट के समय जरूरतमंदों व गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

Spread the love