कार्यालय, जिला जनसंपर्क अधिकारी, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर

Aashika Jain(1)
Aashika Jain
जिले में 1.57 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद 
अब तक 52128 मीट्रिक टन का उठाव हो चुका है 
किसानों के खातों में 349 करोड़ का भुगतान किया गया 
साहिबजादा अजीत सिंह, 1 नवंबर, 2024
साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले की मंडियों में शुक्रवार शाम तक 1,57,465 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। जिले में इस सीजन के लिए कुल खरीद का लक्ष्य 2,14,776 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्रीमती आशिका जैन ने बताया कि जिले में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक खरीदा गया धान कुल अपेक्षित आवक का 73 प्रतिशत है। उपायुक्त के अनुसार इस खरीदे गये धान के एवज में अब तक किसानों के खाते में 349.88 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि 52,128 मीट्रिक टन धान मंडियों से लिफ्ट कर लिया गया है और बाकी धान भी जल्द ही मंडियों से उठा लिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक पनग्रेन ने 52552 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 39273 मीट्रिक टन, पनसप ने 35576 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने 14294 मीट्रिक टन और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 15109 मीट्रिक टन धान खरीदा है। निजी व्यापारियों ने 661 मीट्रिक टन धान खरीदा है।