मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक मामले में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए

Mool Chand Sharma directs to file an FIR against an accused employee during the District Grievances Redressal Committee

मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक मामले में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए

चंडीगढ़, 1 फरवरी-हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सोनीपत में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एजेंडा में शामिल 14 में से 12 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करते हुए एक मामले में आरोपी कर्मचारी के  खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निवारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गांव मटिंडू निवासी सलोचना ने अपनी शिकायत में नगर पालिका खरखौदा के कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। इस पर परिवहन मंत्री ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने व शिकायतकर्ता को योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।

परिवहन मंत्री ने अवैध कब्जे संबंधी शिकायत पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को तुरंत प्रभाव से अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत पर उन्होंने गंदे पानी की निकासी का समाधान शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। कामी गांव के सरपंच के खिलाफ विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर परिवहन मंत्री ने उपायुक्त को मामले की जांच के निर्देश दिए।
इस मौके पर राई के विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक श्रीमती निर्मल चौधरी, पूर्व विधायक श्री पदम सिंह दहिया, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, उपायुक्त श्री श्याम लाल पूनिया और पुलिस अधीक्षक श्री जश्नदीप सिंह रंधावा समेत जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love